हार्डवेयर क्या हैं (Computer hardware kya hai)
हार्डवेयर क्या हैं। हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं
इनके क्या नाम होते हैं। जानकारी हिंदी में ।
हार्डवेयर क्या हैं (What are hardware)और यह कितने प्रकार के होते हैं (Type of hardware)आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि हम इस पोस्ट में आपको डीटेल में जानकारी देने जा रहे हैं यह जानकारी आप के लिए बहुत जरूरी है जिससे आपको अच्छा ज्ञान मिलेगा आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको हार्डवेयर व इनके प्रकारों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में भी शेयर करें जिससे उन्हें भी हार्डवेयर किसे कहते हैं हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिल सके।
Content -
हार्डवेयर क्या हैं (What are hardware)
हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं ( types of hardware)
हार्डवेयर किसे कहते हैं (What is hardware)
हार्डवेयर क्या हैं (Computer hardware kya hai)
हार्डवेयर क्या होता है अगर आप से कोई पूछता है कि हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं इनके क्या नाम होते हैं तो आपको इसके के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप से कोई कहता हैं कि हार्डवेयर किसे कहते हैं तो उसका सही उत्तर देने के लिए आप को हार्डवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
तो दोस्तों शुरू करते हैं और आप को हार्डवेयर के बारे में बताते हैं।
कंप्यूटर का Hardware व software के बिना कोई अस्तित्व नहीं है इन हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की सहायता से कंप्यूटर पूरी तरह से काम करता है सॉफ्टवेयर द्वारा हार्डवेयर को काम करने का निर्देश दिया जाता है Hardware कंप्यूटर का भौतिक भाग होता है Hardware Software से बिल्कुल अलग होते हैं Hardware कंप्यूटर के भौतिक Elements होते हैं जिन्हें हम स्पर्श कर सकते हैं। इनके उदाहरण इस प्रकार हैं -
Exp. -
कीबोर्ड (Keyboard)
माउस (Mouse)
मॉनिटर (Monitor)
प्रिंटर (Printer)
रेम (Ram)
Internal Hardware parts
इंटरनल हार्डवेयर पार्ट यह हार्डवेयर कंप्यूटर अंदर के पार्ट होते हैं इन्हें देखने के लिए कंप्यूटर को खोलना पड़ेगा। इनके उदाहरण इस है।
Exp. -
C.P.U (Central Processing unit) ,
Motherboard, P.S.U (Power supply unit)
G.P.U (Graphical Processing unit)
External Hardware Parts
Exp.-
मॉनिटर (Monitor)
कीबोर्ड (keyboard)
स्पीकर (Speaker)
प्रिंटर ( Printer)
इन बाहरी व आंतरिक हार्डवेयर को मुख्य चार भागों में विभाजित किया गया है इनकी अलग-अलग कैटेगरी होती है जो इस प्रकार है -
Output Device -
Output Device में वह कंप्यूटर हार्डवेयर आते हैं जिनके द्वारा data आउटपुट होकर दिखता है, उदाहरण के लिए Monitor जिसकी स्क्रीन पर हमें डाटा दिखाई देता है आउटपुट डिवाइस है जैसे के निचे देख सकते है
Exp.-
मॉनिटर (Monitor)
टचस्क्रीन (Touchscereen)
प्रिंटर (Printer)
हेडफोन्स (Headphonse)
Input device -
Exp.-
कीबोर्ड (keyboard)
स्केनर (Scener)
माउस ( Mouse)
Storage Device -
Input Device वह डिवाइस है जिनके द्वारा कंप्यूटर में डाटा डाला जाता है इन डिवाइसो के द्वारा कंप्यूटर को कंट्रोल किया जाता है, जैसे कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है उदाहरण इस प्रकार है -
Exp.-
कीबोर्ड (keyboard)
स्केनर (Scener)
माउस ( Mouse)
Storage Device -
Storage डिवाइसेज सेकेंडरी परमानेंट एंड मेस स्टोरेज डिवाइस है जो फ्यूचर के लिए डाटा के इंस्ट्रक्शन एंड इनफार्मेशन को स्टोर करता है।
Processing device -
जब हम Keyboard ,Mouse या किसी और इनपुट डिवाइस के द्वारा डाटा डालते हैं तो वहOutput होने से पहले Processing में जाता है,यहां पर यह डाटा Information में बदला जाता है यह प्रक्रिया प्रोसेसिंग हार्डवेयर के द्वारा पूरी होती है यह हार्डवेयर इस प्रकार हैं।
Exp.-
नेटवर्क कार्ड (Network Card)
मदरबोर्ड (Motherboard)
सी.पी. यू (Central Processing unit)
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर
हार्डवेयर को हाथों से छुआ जा सकता है, सॉफ्टवेयर को हाथों से नहीं छुआ जा सकता महसूस किया जा सकता है। हार्डवेयर से ही कंप्यूटर का शरीर बनता है जबकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में इंस्टॉल किए जाते हैं हार्डवेयर कंप्यूटर के भौतिक भाग होते हैं।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर |
यह भी पढ़े -
सॉफ्टवेयर क्या होते है
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं।
हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में सम्बन्ध
Hardware और Software में बहुत से सम्बन्ध हैं Software के बिना हार्डवेयर काम नहीं कर सकते और इसके विपरीत हार्डवेयर के बिना Software काम नहीं कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को वर्क करने का निर्देश देता है।
अपग्रेडेशन (Upgradation) क्या हैं
अपग्रेडेशन में कंप्यूटर के पार्ट्स में बदलाव किया जाता है जैसे जैसे 2GBRam के स्थान पर 4GB Ram लगा देना यह इसका सबसे सरल उदाहरण है।
Conclusion
उम्मीद करते हैं कि आप को पता चल गया होगा हार्डवेयर क्या होते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में क्या सम्बन्ध होता हैहार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर होता हैइससे रिलेटेड जितने भी प्रश्न आप सोचते रहते होंगे उनका हल हमने इस पोस्ट में दिया है अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडीया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर इंटरनेट टेक्नोलॉजी और सरकारी योजनाओ के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है और सीखना चाहते है तो आप हमरी वेबसाइट से जुड़े रहे ता के आप को सभी जानकारी मिलती रहे हम इस वेबसाइट पर इन सभी टॉपिक्स पर पोस्ट लाते रहते है आप को हमारी वेबसाइट से बहुत हेल्प मिलेगी।
अगर आप को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें Comment कर सकते है हम आपकी Comment का Replay जरूर देंगे।
अगर आप को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें Comment कर सकते है हम आपकी Comment का Replay जरूर देंगे।
0 Response to "हार्डवेयर क्या हैं (Computer hardware kya hai)"
एक टिप्पणी भेजें
Enter your comment . . .