-->
वृद्धा पेंशन योजना क्या है इसके क्या लाभ हैं (Vraddha pension kaise Milegi) अभी देखें

वृद्धा पेंशन योजना क्या है इसके क्या लाभ हैं (Vraddha pension kaise Milegi) अभी देखें

Vraddha  Pension Yojana kya hai वृद्धा पेंशन योजना क्या है इस के क्या लाभ हैं पूरी जानकारी हिंदी में 

vraddha pension yojana kya hain

वृद्धा पेंशन योजना क्या हैं 

VRADDHA  PENSION YOJANA KYA HAI वृद्धा पेंशन योजना क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 



वृद्धा  पेंशन योजना  क्या है  हैं (VRADDHA  PENSION YOJANA KYA HAI ) वृद्धा पेंशन योजना के क्या लाभ हैं वृद्धा पेंशन योजना में दस्तावेज़ कोनसे लगते हैं, वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन करने का तरीका क्या है, इन सभी सवालों का जवाब आज की इस पोस्ट में हम आप को बताने वाले है,  आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि हम इस पोस्ट में  आपको डीटेल में  जानकारी देने जा रहे हैं। यह जानकारी आप के लिए बहुत जरूरी है, जिससे आपको अच्छा ज्ञान मिलेगा आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको वृद्धा पेंशन योजना के क्या लाभ हैं वृद्धा पेंशन योजना में दस्तावेज़ कोनसे लगते हैं वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन करने का तरीका क्या है आपको सब पता चल जायेगा आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने  दोस्तों में  भी शेयर करें जिससे उन्हें भी वृद्धा पेंशन योजना के क्या लाभ हैं, वृद्धा पेंशन योजना में दस्तावेज़ कोनसे लगते हैं, वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन करने का तरीका क्या है, इसके  के बारे में  डिटेल में जानकारी मिल सके
Content  -  

  • वृद्धा पेंशन योजना के बारे में 
  • वृद्धा पेंशन के लाभ 
  • वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है 
  • वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता 
  • वृद्धा पेंशन दस्तावेजों की सूची 
  • वृद्धा पेंशन ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन  
  • वृद्धा पेंशन आवेदन का सत्यापन कैसे होगा 
  • वृद्धा पेंशन आवेदन की स्थिति कैसे  चैक करें 
  • वृद्धा पेंशन आवेदक लोगिन में क्या होता 
  • वृद्धा पेंशन देखें आवेदन का प्रारूप 
  • वृद्धा पेंशन देखें लिस्ट में नाम 
  • वृद्धा पेंशन देखें यूजर मेनुअल

वृद्धा पैंशन योजना के बारे में 

वृद्धा पेंशन योजना भारत व उत्तर प्रदेश के वृद्ध बुजुर्गों को 500 प्रति माह पेंशन के रूप में अनुदान देती है, यह पेंशन केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, वृद्ध पेंशन योजना कहलाती है, इस योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जाता है, जिससे वृद्धों को बहुत सहायता मिलती है, यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है, वृद्धा पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग के द्वारा प्रदेश के वृद्ध जनों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वर्ष 1994 से चल रही है इसी को वृद्धा  पेंशन  योजना कहा  जाता है

जाने वृद्धा पेंशन के लाभ 

वृद्धा पेंशन योजना में वृद्ध जनों को 500 प्रति माह के हिसाब से प्रति वर्ष 6000 की धनराशि वृद्ध को  लाभ के रूप में सीधे खाते में भेज दी जाती है जिससे उसे आर्थिक सहायता मिलती है

वृद्धा  पैंशन  योजना  का उद्देश्य क्या है -

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य वृद्ध जनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे अधिक आयु वाले लोगों को जीवन यापन में सहायता मिल सके क्योंकि वृद्धावस्था  में कुछ लोग इन्हे  बोझ समझते हैं और उनकी देखरेख नहीं करते हैं इसीलिए सरकार ने इन सभी बातों को देखकर वृद्धा पेंशन योजना को चलाया है, यही इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है


योजना की  पात्रता 
1.  आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
2 .  लाभ लेने बाले गरीबी रेखा से हो 
3 . लाभार्थी  की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 तथा शहरी क्षेत्र में  56460 रूपये तक हो तो ऐसे व्यक्ति योजना के लिए पात्र माने जाते हैं 
4 . आवेदक किसी दूसरी योजना में लाभ ले रहा हो तब वह पात्र नहीं माना जाएगा

दस्तावेजों  की सूची  

 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (20 kb  jpeg फॉरमैट)
 आधार कार्ड (200 kb pdf फॉरमैट )
आय प्रमाण पत्र
 बैंक पासबुक 
मोबाइल नंबर

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

योजना  में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको sspy.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है होगा उसके बाद वृद्धा पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद ऑनलाइन आवेदन  पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें व्यक्ति विवरण में आपको जनपद चुन लेना है इसके बाद ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र चुन लेना है आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं तहसील चुन लेना है इसके बाद आधार  में अंकित नाम, जेंडर, जन्म तिथि, पिता या पति का नाम, श्रेणी के कॉलम में श्रेणी व  मोबाइल नंबर के  कॉलम में मोबाइल नंबर व पता के कॉलम में पूरा पता भर देना है

बुढ्पा पेंशन कैसे मिलेगी
बुढ़ापा पेंशन 


इसके बाद बैंक विवरण  में बैंक का नाम, खाता संख्या,आईएफएससी कोड ब्रांच का नाम कॉलम के अनुसार भर देना है इसके बाद आय  विवरण में आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या व आय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या कोलम के हिसाब से भर देनी है इसके बाद दस्तावेज (Document) अपलोड वाले सेक्शन में रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो व आयु प्रमाण पत्र आधार कार्ड अपलोड कर दें फोटो का साइज 20 kb jpeg  होना चाहिए आधार कार्ड साइज  200 kb पीडीएफ में होना चाहिए उसके बाद कैप्चा कोड डालकर घोषणा पर क्लिक करें 

वृद्धा पेंशन दस्तावेज
पेंशन डिटेल 


अब आप को  सबमिट  करना है अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लेना उसके बाद पंजीकृत आवेदक लॉगिन में  अपना रजिस्ट्रेशन नंबर आईडी व  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व कॅप्टचा कोड  डालकर send otp पर क्लिक करके आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर  otp पर चला जाएगा अब ओटीपी डाल कर  लॉगइन कर लें  अब आपके सामने आवेदक डैशबोर्ड आ जाएगा इसमें आपको edit या lock Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको अगर अपने form में कोई संशोधन करना है तो आप संशोधन करके अपडेट डिटेल पर क्लिक कर दें तो आप आपका फॉर्म संशोधित  हो जाएगा आप अपनी डिटेल सही से  चेक कर लें और फाइनल लॉक या फाइनल सबमिट  कर दें  

नई पेंशन कैसे बनेगी 60 साला
60 साला पेंशन 



इसके बाद आपके आवेदन में कोई भी बदलाव नहीं होगा अब आपके 2 स्टेप पूरे हो जाएंगे और तीसरे  स्टेप  में आधार सत्यापन करना है इसके लिए आधार में अंकित नाम आधार संख्या जेंडर व  लिंग सही-सही भरने है नहीं तो आवेदन आगे नहीं बढ़ेगा, आपको डिटेल डालने के लिए तीन बार मौका मिलता है इसके बाद घोषणा पर क्लिक करना है और कैप्चा  डालकर  आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है आपका ऑथेंटिकेशन हो जाएगा और फाइनल प्रिंट शो  हो जाएगा आपको इसे प्रिंट कर लेना है
वृद्धा पेंशन कैसे मिलेगी
वृद्धा पेंशन 


आवेदन का सत्यापन कैसे होगा 
आवेदन फॉर्म आधार कार्ड बैंक पासबुक आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो सभी दस्तावेज ग्रामीण क्षेत्र  में (B.D.O ) खंड विकास अधिकारी और  शहरी क्षेत्र में एसडीएम उप जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा करना है , इसके बाद  अधिकारी 7 दिनों में सत्यापन करके समाज कल्याण अधिकारी के  पोर्टल पर फॉरवर्ड कर देते हैं इसके बाद समाज कल्याण अधिकारी की स्वीकृति व अस्वीकृति होती है इसके बाद ( P .F.M.S ) खाता  सत्यापन होता है और फिर दोबारा  खाते का सत्यापन होता है और यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है आवेदक को आवेदन की हार्ड कॉपी एक  महीने के अंदर अंदर जमा कर देनी चाहिए नहीं तो परेशानी आ सकती है

वृद्धा पेंशन कितने टाइम में बनती है
आवेदन का सत्यापन 


आवेदन की स्थिति कैसे चैक करें :-
आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको sspy-up.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अब आपको वृद्धा  पैंशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद  आवेदक लॉगिन में क्लिक करके पैंशन स्कीम का नाम डालकर व रजिस्ट्रेशन नंबर  और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भर कर  सेंड otp पर क्लिक करना है, अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा आपको उसे फिल करके कैप्चा कोड भर कर लॉगिन करना है, अब आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा अब आप आसानी से  स्थिति चेक कर सकते हैं

आवेदक लोगिन में क्या होता है :- 
इस लिंक पर क्लिक करके आप अगर कोई चीज भूल गए हैं जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आदि  आप इस ऑप्शन के द्वारा इन्हें दोबारा प्राप्त कर सकते हैं और आप अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं , इसके लिए आपको आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने सभी लिंक आ जाएंगे अब आप  अपनी आवश्यकता के अनुसार लिंक पर क्लिक करके जो डिटेल जिसमें मांगे फिल करके आप इन्हें फॉरगोट कर सकते हैं


वृद्धा पेंशन योजना
पेंशन लॉगइन 


देखें आवेदन का प्रारूप  :-

आपको गूगल में sspy-up.gov.in टाइप करना है इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन होगा,इसमें आपको वृद्धा  पेंशन वाली लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको आवेदन का प्रारूप वाली लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आप आवेदन का प्रारूप देख सकते हैं 


वृद्धा पेंशन फॉर्म
वृद्धा पेंशन फॉर्म 



देखें लिस्ट में नाम :-

योजना की सूची देखने के लिए आपको गूगल में टाइप करना है sspy-up.gov.in अब आपके सामने वेबसाइट का  होम पेज ओपन होगा , अब आपको इसमें वृद्धा पेंशन वाले लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने पेंशनर सूची की लिंक शो  हो जाएगी अब  आपको जिस वर्ष की भी सूची देखनी है उस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं, अपना जिला चुनना है अपना ब्लॉक चुनना है, इसके बाद अपना गांव चुनना है, अब आप अपने गांव के लाभार्थियों के लिस्ट देख सकते हैं,


पेंशन लिस्ट 

देखें यूजर मेनुअल :-
यूजर मैन्युअल देखने के लिए sspy-up.gov.in की वेबसाइट पर जाना है, और आपको वृद्धा  पेंशन की लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद डाउनलोड वाले लिंक में  मैनुअल पर क्लिक करना है, अब  आप  पूरा मैनुअल देख सकते हैं इससे आपको  फॉर्म  भरने में आसानी होगी

Conclusion   

उम्मीद करते हैं कि आप को पता चल गया होगा आपके मन में जो सवाल चलते रहते  होंगे की  वृद्धा पेंशन योजना के क्या लाभ हैं वृद्धा पेंशन योजना में दस्तावेज़ कोनसे लगते हैं, वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन करने का तरीका क्या है, इससे रिलेटेड जितने भी प्रश्न आप सोचते रहते होंगे उनका हल हमने इस पोस्ट में दिया है अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडीया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर इंटरनेट टेक्नोलॉजी और सरकारी योजनाओ के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है और सीखना चाहते है तो आप हमरी वेबसाइट से जुड़े रहे ता के आप को सभी जानकारी मिलती रहे हम इस वेबसाइट पर इन सभी टॉपिक्स पर पोस्ट लाते रहते है आप को हमारी वेबसाइट से बहुत हेल्प मिलेगी

अगर आप को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी मन में कोई  प्रश्न है तो आप हमें Comment कर सकते है हम आपकी  Comment  का   Replay  जरूर  देंगे। 

 

Website  -  www.sadiktechnology.com


इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए ध्न्यवाद। 

0 Response to "वृद्धा पेंशन योजना क्या है इसके क्या लाभ हैं (Vraddha pension kaise Milegi) अभी देखें "

एक टिप्पणी भेजें

Enter your comment . . .