-->
कन्या सुमंगला योजना क्या है (KANYA SUMANGALA LABH ) लड़की को मिलेंगे 15000

कन्या सुमंगला योजना क्या है (KANYA SUMANGALA LABH ) लड़की को मिलेंगे 15000

KANYA SUMANGALA YOJANA KYA HAI कन्या सुमंगला योजना क्या है इसके क्या लाभ हैं पूरी जानकारी हिंदी में


कन्या सुमंगला योजना क्या है, कन्या सुमंगला योजना के लाभ, कन्या सुमंगला योजना किसके लिए है, कन्या सुमंगला के लिए काग़ज, कन्या सुमंगला योजना के महत्व, कन्या सुमंगला फार्म कैसे भरें कन्या सुमंगला में कितने पैसे मिलते हैं, कन्या सुमंगला का लाभ कैसे पाएं कन्या सुमंगला के पैसे कैसे मिलेंगे, कन्या सुमंगला योजना की कितनी किस्त आती हैं, इन सभी सवालो के जबाव इस पोस्ट में मिल जायेगें आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि हम इस पोस्ट में  आपको डीटेल में  जानकारी देने जा रहे हैं यह जानकारी आप के लिए बहुत जरूरी है, जिससे आपको अच्छा ज्ञान मिलेगा आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कन्या सुमंगला योजना के बारे में  सब पता चल जायेगा आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने  दोस्तों में  भी शेयर करें जिससे उन्हें भी कन्या सुमंगला योजना के बारे में डिटेल में जानकारी मिल सके और वो भी अपना कन्या सुमंगला योजना योजना का लाभ आसानी से ले सकें तो चलिए शरू करते है। 




कन्या सुमंगला योजना क्या हैं 

Content  -  

  • कन्या सुमंगला योजना क्या है
  • कन्या सुमंगला योजना के लाभ 
  • कन्या सुमंगला योजना किसके लिए है 
  • कन्या सुमंगला के लिए काग़ज
  • कन्या सुमंगला योजना के महत्व 
  • कन्या सुमंगला फार्म कैसे भरें
  • कन्या सुमंगला में कितने पैसे मिलते हैं
  • कन्या सुमंगला का लाभ कैसे पाएं
  • कन्या सुमंगला के पैसे कैसे मिलेंगे
  • कन्या सुमंगला योजना की कितनी किस्त आती हैं


कन्या सुमंगला योजना क्या है

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को आर्थिक अनुदान दिया जाता है लड़कियों को 6 किस्तों में 15000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है उत्तर प्रदेश सरकार की लड़कियों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना इस योजना के अंतर्गत काफी लड़कियों को इसका अनुदान मिल चुका है और जो भी लड़की पैदा होती है उसका रजिस्ट्रेशन करा कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हुई है

कन्या सुमंगला योजना के लाभ 

कन्या सुमंगला योजना का लाभ पहली किस्त में 2000 रुपए दूसरी किस्त में 1000 रुपए तीसरी किस्त में 2000 रुपए चौथी किस्त में 2000 पांचवी किस्त में 3000 रुपए छठी किस्त में 5000 रुपए का लाभ दिया जाता है

कन्या सुमंगला योजना किसके लिए है 

कन्या सुमंगला योजना केवल लड़कियों के लिए ही है इस योजना का लाभ केवल कन्या ही प्राप्त कर सकती हैं लड़के इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते


कन्या सुमंगला के लिए काग़ज

  • लड़की का फोटो
  • माता पिता के साथ लड़की का फोटो
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • पिता का आधार कार्ड
  • माता का आधार कार्ड
  • टीकाकरण की कॉपी
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट (शपथ पत्र)


कन्या सुमंगला योजना के महत्व 

कन्या सुमंगला योजना का महत्व लड़कियों की मदद करना है जिससे वह अपनी पढ़ाई लिखाई आसानी से कर सकें या उनके माता-पिता अपनी लड़कियों की पढ़ाई लिखाई आसानी से करा सकें और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो


कन्या सुमंगला फार्म कैसे भरें

कन्या सुमंगला का फॉर्म भरने के लिए या तो आप खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं आपको गूगल में लिखना है mksy.up.gov.in इसके बाद आपको नागरिक पोर्टल पर क्लिक करना है उसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं



कन्या सुमंगला फॉर्म
कन्या सुमंगला रजिस्ट्रेशन फॉर्म
 अब आपको सब डिटेल भर देनी है सभी डिटेल लिखने के बाद आपको सेंड s.m.s. ओटीपी पर क्लिक करना है आपके मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाए ओटीपी आपको इस में डालना है उसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी जनरेट हो जाएगी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड सबको लॉगइन कर लेना उसके बाद आपको अपना पूरा फॉर्म कंप्लीट कर लेना
अगर आपसे ऑनलाइन करना नहीं आता तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर जाकर अपना कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म ऑनलाइन करा सकते हैं सभी जगह पर कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भरे जाते हैं आप अपने सभी दस्तावेज लेकर सीएससी सेंटर पर जाएं और अपना ऑनलाइन फॉर्म करा ले ऑनलाइन होने  के बाद आपके खाते में पैसे आ जाएंगे

कन्या सुमंगला में कितने पैसे मिलते हैं

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदक के बैंक खाते में ₹15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है


कन्या सुमंगला का लाभ कैसे पाएं

कन्या सुमंगला का लाभ पाने के लिए आपको अपने  सभी दस्तावेज पूरे कर ले सभी दस्तावेज लेकर आप अपने  नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना फार्म ऑनलाइन करा दें और ऑनलाइन होने के बाद आपका फॉर्म प्रोसेसिंग में चला जाएगा सब कुछ सही पाए जाने पर आपके खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे इस प्रकार से आप कन्या सुमंगला का लाभ पा सकते हैं


कन्या सुमंगला के पैसे कैसे मिलेंगे

कन्या सुमंगला के पैसे फार्म ऑनलाइन करते टाइम जो भी अकाउंट दिया गया होगा उसी बैंक अकाउंट में आपके पैसे मिलेंगे तो आपने अगर  कन्या सुमंगला का फॉर्म ऑनलाइन कराया था जो अकाउंट आपने फॉर्म ऑनलाइन करवाते टाइम दिया था उस बैंक अकाउंट में आप अपने पैसा आसानी से चेक कर सकते हैं


कन्या सुमंगला योजना की कितनी किस्त आती हैं

कन्या सुमंगला योजना द्वारा आवेदक के बैंक खाते में पैसे 6 किस्तों में भेजे जाते हैं
  1. पहली किस्त जन्म पर 2000 रुपए
  2. दूसरी किस्त टीकाकरण पर 1000 रुपए
  3. तीसरी के प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने पर 2000 रुपए
  4. चौथी किस्त छठी कक्षा में एडमिशन लेने पर 2000 रुपए
  5. पांचवी की कक्षा नवी में एडमिशन लेने पर 3000 रुपए
  6. छठी की स्नातक या 2वर्षीय डिप्लोमा में एडमिशन लेने पर 5000 रुपए

Conclusion   

उम्मीद करते हैं कि आप को पता चल गया होगा आपके मन में जो सवाल चलते रहते  होंगे की कन्या सुमंगला योजना क्या है कन्या सुमंगला योजना के लाभ कन्या सुमंगला योजना किसके लिए है कन्या सुमंगला के लिए काग़ज कन्या सुमंगला योजना के महत्व कन्या सुमंगला फार्म कैसे भरें कन्या सुमंगला में कितने पैसे मिलते हैं कन्या सुमंगला का लाभ कैसे पाएं कन्या सुमंगला के पैसे कैसे मिलेंगे कन्या सुमंगला योजना की कितनी किस्त आती हैंइससे रिलेटेड जितने भी प्रश्न आप सोचते रहते होंगे उनका हल हमने इस पोस्ट में दिया है अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों को सोशल मीडीया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेर इंटरनेट टेक्नोलॉजी और सरकारी योजनाओ के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है और सीखना चाहते है तो आप हमरी वेबसाइट से जुड़े रहे ताकि आप को सभी जानकारी मिलती रहे हम इस वेबसाइट पर इन सभी टॉपिक्स पर पोस्ट लाते रहते है आप को हमारी वेबसाइट से बहुत हेल्प मिलेगी 



इसी तरह की कंप्यूटर, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी सरकारी योजनाओ आदि की पोस्ट पढ़ने और सीखने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।


Website  -  www.sadiktechnology.com



हम आप के लिए सरकारी योजनाओ और कंप्यूटर इंटरनेट टेक्नोलॉजी कंप्यूटर सोफ्टवेयर इंटरनेट टेक्नोलॉजी से रेलेटेड पोस्ट लाते रहेंगे। जिससे आपको कंप्यूटर इंटरनेट टेक्नोलॉजी व योजनाओं आदि के बारे में डिटेल में जानकारी मिलती रहेगी। 


अगर आप को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी मन में कोई  प्रश्न है तो आप हमें Comment कर सकते है हम आपकी  Comment  का   Replay  जरूर  देंगे। 

 

Website  -  www.sadiktechnology.com


इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए ध्न्यवाद।

0 Response to "कन्या सुमंगला योजना क्या है (KANYA SUMANGALA LABH ) लड़की को मिलेंगे 15000"

एक टिप्पणी भेजें

Enter your comment . . .